शिमला समझौता पर भारी पड़ी थी बेनज़ीर की खूबसूरती
राजीव पुरोहित ठीक 50 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ था. उस वक्त समझौते से ज़्यादा चर्चा बेनज़ीर की हुई थी, जो अपने पिता के साथ भारत आईं थीं। तब भुट्टो ने उन दिनों अमरीका से गर्मियों की छुट्टी में पाकिस्तान आईं अपनी 19 वर्षीय बेटी बेनज़ीर से शिमला चलने को कहा था।विमान में बग़ल में बैठे उनके पिता ने उन्हें समझाया कि इस यात्रा के दौरान ‘तुम्हें बिल्कुल भी मुस्कराना नहीं है’। भारतीय लोगों को …