भारत खोज अभियान फ़रवरी 2025
दूसरे दिन 13 फ़रवरी 2025 की रिपोर्ट आज खोज अभियान दूसरे दिन हमें छह लीड्स मिली हैं जिससे अभियान में एक ताजगी और जोश का एहसास आ गया है। सबसे पहले कल जो जयमल विबियन जिसने एक अलग तरह की साइकिल बनाई थी उसकी बड़ी ही अलग किस्म की कहानी निकल कर आई है। आविष्कारक का नाम विक्की है जो विबीयन परिवार का बड़ा लड़का है। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के बावजूद अपने स्वर्गीय पापा की याद में एक साइकिल बनाई और पापा कहते थे कि बेटा विक्की तुम हरियाणा रोडवेज में जॉब करना। बेटे ने जो साईकिल …