किसान उत्पादक कम्पनी ( फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी ) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं

55 / 100

एक्टिव मेंबर

  • एक्टिव मेम्बर का डिक्शनरी अर्थ  सक्रिय सदस्य होता है लेकिन इसका सही अर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी के आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन (जो डॉक्यूमेंट पंजीकरण के बाद रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज के द्वारा जारी किया जाता है ) में बताया गया होता है |
  • साधारण भाषा में कहें तो जो किसान सदस्य अपनी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं  में से सभी या कुछ सेवाओं को ग्रहण करते हैं और कम्पनी में अपने उत्पाद बेचते हैं सक्रिय सदस्य माने जाते हैं | सक्रिय सदस्य  किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के साथ  व्यापार के माध्यम से लेन देन करते रहते हैं. उदहारण के तौर पर किसान कम्पनी द्वारा खोली गयी दूकान से खाद बीज खरीदना और अपनी फसल  को किसान प्रोड्यूसर कम्पनी में ला कर बेचना |
  • चूँकि किसान कम्पनियों के उद्देश्य अलग अलग हो सकते हैं इसीलिए उत्पाद और सेवाएँ भी विभिन्न प्रकार की हो सकती है इसीलिए एक्टिव मेम्बर की परिभाषा तय करने के लिए कम्पनी के आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन का सहारा लिया जता है क्यूंकि उसी में क्वांटम (परिमाण या मात्रा ) ऑफ़ पेट्रोनेज और पेट्रोनेज के समय सीमा लिखी होती है | कम्पनी द्वारा अपने सदस्यों को दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं को पेट्रोनेज कहते हैं | यदि कोई किसान सदस्य अपनी किसान कम्पनी के द्वारा प्रदान की जा रही किसी भी सेवा और सुविधा का उपयोग या उपभोग करता है और कम्पनी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों में अपनी हाजिरी लगाता है तो उसे हम सक्रिय सदस्य या एक्टिव मेम्बर कह सकते हैं |

चीफ एग्जीक्यूटिव

  • किसान कम्पनी में एक निदेशक मंडल होता है जिसमे कम से कम पांच और अधिकतम पंद्रह सदस्य हो सकते हैं , इस निदेशक मंडल को कम्पनी के सभी किसान सदस्य जनरल बॉडी मीटिंग करके चुनते हैं | किसान प्रोड्यूसर कम्पनी का निदेशक मंडल एक व्यक्ति को अपोइन्ट कर देता है जो कम्पनी का दैनिक काम काज संभालता है उस व्यक्ति को चीफ़ एग्जीक्यूटिव कहा जता है |
  • सरल भाषा में कहें तो चीफ एग्जीक्यूटिव किसान प्रोड्यूसर कम्पनी का वेतनभोगी कर्मचारी होता है | जो किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक मंडल द्वारा पारित रेजोल्यूशंस के आधार पर बनी नीति की अनुपालना करता है |
  • उदहारण के तौर पर किसी किसान प्रोड्यूसर कम्पनी ने अपने निदेशक मंडल की बैठक में तय किया कि किसान प्रोड्यूसर कम्पनी को अमुक फसल को तय क्वालिटी मापदंड के अनुसार अमुक रेट में निश्चित मात्रा खरीदनी है | चीफ एग्जीक्यूटिव निदेशक मंडल के द्वारा बनाई बई नीति का पालन तो कर सकता है लेकिन उस नीति में अपनी मर्जी से बदलाव नही कर सकता |

लिमिटेड रिटर्न

  • किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के आर्टिकल ऑफ़ एसोसिएशन में यह लिखा होता है कि किसान कम्पनी के सदस्यों के बीच कितना लाभांश (डिविडेंड) बांटा जा सकता है | बांटे जा सकने वाले इस अधिकतम डिविडेंड (लाभांश) को लिमिटेड रिटर्न  कहते हैं |

मेम्बर

  • हिंदी भाषा में मेम्बर शब्द का अर्थ होता है सदस्य यानि किसी भी किसान प्रोड्यूसर कम्पनी जिसका गठन हो चुका है या अभी गठन की प्रक्रिया चल रही है में सदस्यता लेने की प्रक्रिया का पालन करके बना हुआ सदस्य जो कम्पनी द्वारा स्थापित योग्यताओं पर खरा बना रहता है उसे सदस्य कहा जाता है | सदस्यता शुल्क देकर सदस्य तो बना जा सकता है लेकिन सदस्यता को बरकरार रखने के लिए कम्पनी द्वारा स्थापित योग्यताओ पर लगातार खरा बना रहना आवश्यक होता है |

इंटर स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी

  • इसका मतलब है कि एक मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी जिसकी परिभाषा मल्टी स्टेट कोआपरेटिव एक्ट , 2002 (साल 2002 का 39 वां ) के सेक्शन 3 की धारा (p) में बताई गयी है के तहत कोई भी कोआपरेटिव सोसाइटी जो अपने उद्देश्यों को एक राज्य से अधिक राज्यों में प्राप्त करने के लिए एक राज्य से बाहर अन्य राज्यों में अपने सदस्यों की भागीदारी द्वारा गतिविधियां एवं काम काज चला कर ,चाहे सीधे तौर पर चाहे परोक्ष तौर कार्य करती है को मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी कहते हैं | सरल साधारण शब्दों में कहें तो ऐसी कोआपरेटिव सोसाइटी जो अपने सदस्यों के मार्फ़त एक से अधिक राज्यों में कार्य करती है उसे मल्टी स्टेट या इंटरस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी कहते हैं |

ऑफिसर

  • किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक मंडल के द्वारा नियुक्त किये गए चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर या सेक्रेटरी जिसका कार्य निदेशक मंडल के द्वारा बनाई गयी नीति के तहत कम्पनी का सञ्चालन करना होता है और जिसके दिशा निर्देश पर कम्पनी के सभी कर्मचारी कार्य करते हैं उसे कम्पनीज एक्ट में ऑफिसर परिभाषित किया गया है |

पैट्रोनेज 

  • किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के द्वारा अपने सदस्य किसानों की दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं को पैट्रोनेज कहते हैं | किसान कम्पनी के सदस्य पैट्रोनेज के माध्यम से ही कम्पनी की व्यवसायिक व्यापारिक कार्यकलापों में भागीदार बनते हैं |

पेट्रोनेज बोनस

  • बोनस यानी सुपरप्रॉफिट इसे हिंदी में अधिलाभ भी कहते है जिसे किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के द्वारा अपने सदस्यों को उनके द्वारा कम्पनी की व्यवसायिक  गतिविधियों में की गयी हिस्सेदारी से उपजे लाभ के बाद दिया जाता है | जिसकी ज्यादा भागीदारी होती है उसी के अनुपात में उसे पेट्रोनेज बोनस का भुगतान मिलता है | उदहारण के तौर पर एक सदस्य में 50 टन फसल कम्पनी को बेचीं और दुसरे ने 25 टन तो दोनों सदस्यों को अपनी बेचीं गयी फसल के हिसाब से कपनी पेट्रोनेज बोनस का भुगतान करेगी |

प्राइमरी प्रोड्यूस

  • किसानों द्वारा उत्पादित किये जा सकने वाला कोई भी उत्पाद जिसे खेती बाड़ी , पशुपालन , फल सब्जी , फूल उत्पादन , मछली पालन , अंगूर उत्पादन, जंगलात के तहत पेड़ लगाना , जंगल में पैदा हो रहे उत्पादों को एकत्र करना , पेड़ काटी गयी जमीनों पर फिर से पेड़ लगाना और उनके उत्पाद एकत्र करना , बनाना, मधुमक्खी पालन करना , कोई भी ऐसी गतिविधि जिसमें कुदरती तरीके से प्राकृतिक उत्पादों को पैदा किया जा सकता है , या फिर कोई भी ऐसी गतिविधि का संचालन करना जिसमें उत्पादकों या उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है.
  • हैंडलूम यानि हथकरघा , हस्तशिल्प , या घरेलू स्तर पर कोई छोटी यूनिट लगा कर उत्पादन करके बनाई जाने वाली वस्तु प्राइमरी प्रोड्यूस कहलाती है.  
  • ऊपर  बताई गयी अनेक गतिविधियों के तहत उत्पादित उत्पादों से फार्म स्तर या घरेलू स्तर पर बनाये जा सकने वाले उत्पाद को भी प्राइमरी प्रोड्यूस कहते हैं.