बाहारवें दिन की रिपोर्ट
ग्यारहवें दिन की रिपोर्ट
दसवें दिन की रिपोर्ट
नौवें दिन की रिपोर्ट
आठवें दिन की रिपोर्ट
सातवें दिन की रिपोर्ट
छटे दिन की रिपोर्ट
पांचवें दिन की रिपोर्ट
चौथे दिन की रिपोर्ट
तीसरे दिन की रिपोर्ट
दूसरे दिन 13 फ़रवरी 2025 की रिपोर्ट
आज खोज अभियान दूसरे दिन हमें छह लीड्स मिली हैं जिससे अभियान में एक ताजगी और जोश का एहसास आ गया है। सबसे पहले कल जो जयमल विबियन जिसने एक अलग तरह की साइकिल बनाई थी उसकी बड़ी ही अलग किस्म की कहानी निकल कर आई है।
आविष्कारक का नाम विक्की है जो विबीयन परिवार का बड़ा लड़का है। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के बावजूद अपने स्वर्गीय पापा की याद में एक साइकिल बनाई और पापा कहते थे कि बेटा विक्की तुम हरियाणा रोडवेज में जॉब करना। बेटे ने जो साईकिल बनाई है उसे एक दम हरियाणा रोडवेज के रंग में रंगा है। सीट भी बिल्कुल हरियाणा रोडवेज की सीट के रंग से मेल खाती है। विक्की इसी साइकिल पर घूमता है। विक्की की माता श्रीमती सत्तो देवी विक्की के भविष्य को लेकर चिंतित है।
अंबाला के देवी लाल जी के दादा जी पंडित राम केसर जी जो 95 वर्ष के हैं गले होना यानी टांसिल्स के लिए निशुल्क दवा देते हैं। अनगिनत मरीजों को राहत प्रदान की है। 117 B Ganesh Vihar Ambala Cantt Haryana
मित्र Nihal Gandhi जी ने गाजीपुर जानकारी भेजी है प्राकृतिक कृषक एवम लोक चिकित्सक वैध रंग बहादुर जी के बारे में। इसके अलावा भाई Vipin Chahal प्रियंका सैनी Tarun Singhal जी ने भी कृषि एवम दैनिक जीवन को सरल बनाने वाले आविष्कारों की जानकारियां भेजी हैं। हमारा देश आविष्कारों और आविष्कारकों से भरा पूरा है और एक एक हीरे को ढूंढ कर डॉक्यूमेंट करके उसकी मेधा की कहानी आपसे सांझा करना हमारा लक्ष्य है।
आपने यदि अभी तक SAKSHAM का subscription नहीं लिया है तो कृपया अवश्य ले। लें क्योंकि ये सभी आविष्कार और कैसे ये आविष्कार हुए और आप इनसे कैसे जुड़ सकते हैं ये सब किस्से कहानियाँ सक्षम के माध्यम से आपके पास पहुंचेंगे।

फेसबुक पर भारत खोज अभियान के बारे में पढने के लिए www.facebook.com/creativekamal पर जाएँ