करंट अफेयर्स की डेली डोज 26 फ़रवरी 2024
देश के युवाओं के लिए उनके समझ में आ सकने वाली भाषा में करंट अफेयर्स , सामान्य ज्ञान की यह सीरिज आपकी सेवा में प्रस्तुत हैं। मुझे इसे तैयार करने के लिए पहले कई घंटे आज के अखबार पढने पड़े और फिर उसमें चर्चित ख़बरों में प्रयुक्त महवपूर्ण शब्दों को छांट कर और उनके उपर थोडा शोध करके फिर उन्हें समझ आ सकने वाली भाषा में लिखते लिखते लगभग आठ घंटे लगें हैं। लेकिन मुझे यह काम बेहद सुकुनदायक और पसंद आया है। मेरा आप लोगों से निवेदन है कि आप जब इसे पढ़ें तो इसका जिक्र अपने घर में …