प्रशांत और उर्मिला ने जीवन में स्थायी सुख चैन शान्ति और ख़ुशी आनंद मौज से भरा गौपालन केन्द्रित मॉडल किया विकसित
प्रशांत दर्शी और उर्मिला धुरंधर आई.टी. प्रोफेशनल्स हैं और दोनों अमरीका में बड़ी मल्टी नेशनल आई टी कारपोरेशन में काम करते थे। प्रशांत और उर्मिला ने अपने जीवन में एक आर्थिक स्थायित्व पाने के बाद अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत में आकर देसी गौ वंश के साथ काम करना शुरू किया। प्रशांत ने अपने साक्षात्कार में बताया कि मेरा नाम प्रशांत दर्शी है और मैं आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्मा था। मैं और मेरी पत्नी उर्मिला अपनी दो बेटियों अनिका और अदित्री के साथ दिल्ली में रहते हैं और जीवन में स्थायी सुख चैन …