अमरवीर करतार सिंह साराभा की कहानी

अमर वीर करतार सिंह सराभा एक ऐसी चिंगारी का नाम है जिसकी कहानी और जीवन के अनुभवों को देश में ज्यादा बताया ही नहीं गया है। देश के आजादी के लिए पंजाब और बंगाल के लोगों ने जो फाईट मारी उसकी सच्ची कहानियों को भी इतिहासकारों ने स्कूल कालेजों की किताबों से दूर ही रखा है। मुझे पंजाब में रहते हुए बारह साल होने को आये हैं अब जा कर बातें मेरे मन में खुलने लगीं हैं। इधर उधर आने जाने से लोगों से मेल जोल से बातें मालूम चलने लगीं है। अभी थोड़े दिन पहले धनौला पिंड गया था …

Read more