काम की बात इंग्लिश सीखें हाथों हाथ

66 / 100

आदरणीय किसान भाई ,

सादर नमस्कार,

यह सन्देश आपके बच्चों के लिए भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।

इंग्लिश या अंग्रेजी आज भी अपने देश में जहाँ एक तरफ पहाड़ समझी जाती हैं वहीँ दूसरी ओर यह अपने देश में कामयाबी की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी भी है।

इंग्लिश सीखने के लिए जो एक माहौल चाहिए होता है वो सभी को मिल पाना संभव नहीं है खासकर हमारे गाँव देहात में रहने वाले बच्चों को ऐसा माहौल मिल पाना अभी टेढ़ी खीर ही है।

श्रीमान अजीत नागिल जी जानेमाने इंग्लिश लैंग्वेज एक्सपर्ट हैं और ग्रामीण छात्र छात्राओं के साथ इंलिश लैंग्वेज लर्निंग प्रोटोकोल्स और मॉडल विकसित करने में पिछले 20 वर्षों से जुटे हैं।

इनका इंग्लिश सिखाने का तरीका बेहद साधारण और समझ में आने वाला है।

ये अपने छात्र छात्राओं को हर रोज कुछ देर इंग्लिश में किस्से कहानियां सुनाते हैं और फिर बीच बीच में कभी इंग्लिश कभी हिंदी और फिर कभी इंग्लिश।

ऐसा करने से छात्रों के मस्तिष्क में इंग्लिश भाषा का व्यवहारिक पक्ष जैसे शब्दकोष , बात करने का अंदाज, शब्दों को प्रयोग करने का तरीका आदि विकसित होने लगते हैं।

अजीत सर कहते हैं कि उनका यह संवाद यदि कोई छात्र लगातार एक वर्ष तक सुन ले तो उसके अंदर से इंग्लिश की धारा फूट कर बहने लगती है।

मैंने अजीत जी से कोई तीन महीने पहले निवेदन किया था कि वे किसानों और गाँव में रहने वाले अन्य गुणीजनों के बच्चों के लिए एक इंग्लिश लैंग्वेज का कोर्स विकसित करें जिसका उपयोग करके गाँव देहात के बच्चे भी अपनी काबलियत को बढ़ा सकें।

ख़ुशी की बात यह है कि किसान अकादमी ने अजीत सर के साथ मिलकर इंग्लिश लैंग्वेज का कोर्स विकसित कर लिया है जिसका शुल्क 236 रुपये प्रतिमाह रखा गया है।

आपके परिवार में यदि छठी सातवीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक पढने वाले बच्चे हैं तो उन्हें इस ऑनलाइन क्लास में बैठाइए। यहाँ से उनका जीवन बदलेगा और वो अपने लिए बड़े लक्ष्य को सेट कर सकेंगे।

हफ्ते में पांच दिन लगभग एक घंटा क्लास चलती है और शनिवार को बच्चे को इंग्लिश बोलने की प्रक्टिस हेतु प्रक्टिकल कराया जाता है। जिसे एक बार सीखने की बाद बच्चा अपने घर में गाँव में हर रोज भी कर सकता है।

236 रुपये/माह कोई ज्यादा नहीं होते हैं अपने बच्चों के भविष्य को विकसित करने और उन्हें सही दिशा की तरफ मोड़ने लिए सभी के द्वारा किये जा सकते हैं।

किसान अकादमी के इस ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर आपके बच्चों की बातचीत समय समय पर बड़े बड़े अधिकारियों और सफल व्यक्तियों से भी कराई जाती है विशेषकर जो गाँवों देहातों , छोटे शहरों से उठ कर जीवन में बड़ा लक्ष्य हासिल करके अपने गाँव समाज का नाम रौशन कर रहे हैं।

अजीत सर द्वारा संचालित इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स को तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकता है।

https://kisanacademy.com/account/expresscheckout?course=2fd9e08d-4a8e-4b83-a3a2-fe5ef8ee9d88

गाँव में रहने वाली महिलाओं बच्चों और एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए यह कोर्स एक संजीवनी बूटी के समान है क्यूंकि यहाँ आपकी तैयारी का लेवल बहुत ऊंचा हो जाएगा।

शहर में हवा पानी तक मोल के होते हैं और ग्रामीण इलाकों से आने वाले बच्चे शहर में तैयारी करने में अपने परिवार पर बहुत आर्थिक बोझ डाल देते हैं इसीलिए हरेक व्यक्ति अपने बच्चों में शहर में पढने भेजने में समर्थ नहीं हो सकता है।

किसान अकादमी को खड़ा करने की पीछे सिर्फ यही सोच है कि किसानों और खेत पर काम करने वाले उनके सहयोगियों और गाँव कस्बों छोटे शहरों में रहने वाले साधारण लोगों के बच्चों को शैक्षिणक रूप से उसका मार्गदर्शन और सहयोग करके उनकी क्षमता को बढ़ाना है ताकि वो अपने जीवन में पढलिख कर तरक्की करके अपने परिवार को सहारा लगा सकें।