ब्यूटी सोप बार कैसे बनाएं और उससे जुड़े सवाल और जवाब

52 / 100

शुभ लाभ आर्थिक संगठन के प्रथम बैच के अभ्यर्थियों

सादर नमस्कार

आपको जिस का इंतज़ार था वो घड़ी अब आ गयी है रवि मोहन जी ने बड़ी मेहनत करके सभी सूत्रों को जोड़ लिया है और अब आप भिन्न भिन्न तरह के ब्यूटी सोप बार अपनी रूचि और क्रिएटिविटी के आधार पर बना सकेंगी आप अपने घर पर तो प्रयुक्त क्र सकेंगी और अपनी जान पहचान और जानकारी में भी उसे गिफ्ट के तौर पर या व्यापार के तौर पर शुरू कर सकेंगी।

अभी मैं सलाह यही दूंगा कि पहले अभ्यास करो शोध करो रिसर्च करो और फिर धीरे धीरे हाथ की सफाई बढाओ थोड़े दिनों में जब आपकी कम्पनी बन जाएगी तो एक ब्रांड बना कर सभी को उसकी पैकिंग दे सकते हैं। |

ब्यूटी सोप बार का व्यापार शुरू करने के लिए आपको जो जो समान चाहिए उसकी डिटेल इस प्रकार है:

  1. ब्यूटी सोप बार बनाने का बेस
  2. ब्यूटी सोप बार बनाने के लिए सिलिकॉन का साँचा

आपके मन में यह सवाल भी उठता है कि हमें एक ब्यूटी सोप बार की कीमत क्या पड़ेगी और हम उसे कितने का बेच सकेंगे।

इस बात का जवाब ढूंढने के लिए हम आपको एक सरल सी कैलकुलेशन से समझा रहे हैं 1 किलो बेस से ब्यूटी सोप बार तैयार करने के लिए उसमे 200 ग्राम अर्क मिलाना होता है। अर्क तुलसी, नीम, हल्दी , एलोवीरा, गुलाब आदि किसी भी जड़ी बूटी का हो सकता है।

1 किलो ब्यूटी सोप बार बेस + 200 ग्राम अर्क= 1200 ग्राम कुल समान होता है। इस 1200 ग्राम समान से 17 ब्यूटी सोप बार तैयार होते है जिसमें प्रत्येक ब्यूटी सोप बार 70 ग्राम का होता है ।

1 किलो ब्यूटी सोप बार बेस की कीमत 190 रुपए पर किलो हैं (टैक्स समेत )।

अर्क बनाने की कीमत करीब 15 रुपये है। और 1 किलो ब्यूटी सोप बार बेस से ब्यूटी सोप बार बनाने में जो मानवीय श्रम आदि लगेगा उसकी कीमत 15 रुपए मानी जा सकती है।

17 ब्यूटी सोप बार बनाने की कुल कीमत =190+15+15=220 रुपए (सभी टैक्स समेत)

220/17=12.94 रुपए 1 ब्यूटी सोप बार बनाने की कीमत है।

इस 13 रूपये के हर्बल ब्यूटीसोप का बाजारभाव 35 रूपये है आपका मुनाफा प्रति साबुन 22 रुपये है

ब्यूटी सोप बार बनाने का साँचा जो सिलिकॉन का बना होता उसकी कीमत 900 रुपये प्रति साँचा है जिसके अंदर बीस हज़ार ब्यूटी सोप बार बनाये जा सकते हैं एक सांचे के अंदर एक बार में 9 साबुन बनाये जा सकते हैं ।

silicon mould
ब्यूटी सोप बार बनाने के लिए सिलिकॉन साँचा

एक मोटे हिसाब से बात करूं तो आप मात्र 1200 रुपये इन्वेस्ट करके अपनी साबुन बनाने की एक छोटी से प्रायोगिक यूनिट शुरू कर सकती हैं। पहले कुछ दिनों तक आप अपने लिए अलग अलग तरह के ब्यूटी सोप बार बना कर देखें खूब अभ्यास करें। जब आपका अभ्यास हो जाए और आप ब्यूटी सोप बार बनाने शुरू करें उसके बाद आप अपने बनाये हुए ब्यूटी सोप बार एकत्र करके एक कॉमन पैकिंग में पैक करके विक्रय किया जा सकता है।