दोस्त और परमात्मा

57 / 100 SEO Score

कई बार जीवन में आपका कोई कोई दोस्त अपनी मेहनत लगन इच्छा शक्ति और पुरुषार्थ से ज्यादा पैसे कमाने लगता है। तब उसे लगने लगता है कि पीछे रह गए दोस्त कोई पैसे पूसे नहीं कमाते। ऐसे में नीति यह कहती है कि आप आगे बढ़ गए दोस्त से प्रेरणा लें और अपने समय और संसाधनों को संरक्षित करें। परमात्मा ज्ञान देने स्वयं कभी नहीं आता है वो आसपास रह रहे लोगों के मुख से ही बोलता है। इसीलिए परमात्मा की आवाज को सुनने का प्रयास करें। जीवन में आगे बढने से सार्थक कोई विकल्प नहीं है।