ये कहाँ आ गए हम
शिव शुक्ल किसी दिन सुबह उठकरइसका जायज़ा लीजियेगा , कि कितने घरों मेंअगली पीढ़ी के बच्चे रह रहे हैं ? कितने बाहर निकलकर नोएडा, गुड़गांव,पूना, बेंगलुरु, चंडीगढ़, मुम्बई, कलकत्ता,मद्रास, हैदराबाद, बड़ौदा जैसेबड़े शहरों में जाकर बस गये हैं ? आप एक बार उन गली मोहल्लों सेपैदल निकलिएगा, जहाँ से आपबचपन में स्कूल जाते समय यादोस्तों के संग मस्ती करते हुए निकलते थे. तिरछी नज़रों से झाँकिए हर घर की ओर. आपको एक चुपचाप सी सुनसानियत मिलेगी, न कोई आवाज़, न …