तमिलनाडु में बारिश और कृषि समाचार
इरुम्बी झील में पानी का निर्वहन तमिलनाडु के थिरुथानी में इरुम्बी गांव की झील हाल की बारिश से पूरी तरह भर गई है। अतिरिक्त पानी को नदियों में छोड़ा गया, जिससे किसानों में खुशी है। आर.के. पेट्टई यूनियन में 38 झीलें हैं, जिनमें से 10 लोक निर्माण विभाग और 28 यूनियन के अधीन हैं। बारिश से जलस्तर 50 प्रतिशत बढ़ा, जिससे पेयजल और सिंचाई (irrigation) की सुविधा बढ़ी। किसानों का कहना है कि यह पानी खेती के लिए लाभकारी होगा। …