धरती मां का आँचल और रासयनिक जहर
धरती माँ के आंचल में गंदे केमिकल्स ना डाले जाएं तो धरती माँ बहुत कुछ देती है। यह चित्र उत्तरपूर्व भारत के खेतों का जहाँ रासायनिक जहरों को खेतों में प्रयोग नही किया जाता है। इस चित्र में आप देख सकते हैं कि कितनी बड़ी संख्या में खाने लायक पौष्टिक मशरूम पैदा हुए हैं। लेकिन यही तस्वीर किसी वैज्ञानिक कहे जाने वाले व्यक्ति को दिखा दी जाए तो वो इसे खरपतवार या कोई गंभीर रोग की संज्ञा भी दे सकता …