सर रिचर्ड टेंपल के दो गुप्त पत्र
जुलाई 1879, पूना सर रिचर्ड टेंपल (Sir Richard Temple) भारत के मशहूर लोक सेवक रहे हैं जिन्होंने 1847 से 1880 तक अपनी सेवाएं दी जिनमें पंजाब, सेंट्रल प्रोविंस और बंगाल में इनका कार्यकाल रहा। इनके कार्यकाल का सबसे स्वर्णिम दौर साल 1877 से 1880 तक का था जब ये बॉम्बे के कमिशनर के पद पर थे। उस दौर में भारत के वायसराय लॉर्ड लिट्टन (Lord Litton)vको इन्होंने दो गुप्त पत्र लिखे थे जिनमें बहुत सारी ग्रामर की गलतियाँ थी। इन गलतियों का कारण यह था कि ये दोनों पत्र इन्होंने बड़ी जल्दी और भागम भाग जैसी स्थिति में लिखे थे। …