Site icon Kamal Jeet

गोविन्द भाई ढोलकिया की समझदारी

सूरत के हीरा व्यापारी गोविन्द भाई ढोलकिया की समझदारी

परमात्मा के दिए हुए इस जीवन में अपने गुजारे लायक धन कमाना तो सभी सीख जाते हैं लेकिन उस धन का करना क्या है। यह बात हर किसी की समझ में नहीं आती है मेरे मित्र सुनीत धवन जी प्रिंसिपल कोरेस्पोंडेंट The Tribune रोहतक फरमाते हैं कि धन की बस तीन ही गतियाँ होती होती हैं :

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें

Direct Chat on WhatsApp

1.दान 2.भोग और 3.नाश

अपने हाथों से दान कर दिया जाए तो दी बेस्ट होता है और जितना हो सके उपभोग कर लिया जाए अदरवाईज धन का नाश तो अपने आप हो ही जाना है। सूरत के हीरा कारोबारी श्री गोविन्द भाई ढोलकिया जी और उनके परिवार ने SRK Knowledge Foundation के बैनर के तले एक अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के तहत देश में ऐसे परिवारों की खोज की गयी है जिनके सदस्यों ने देश की सुरक्षा हेतु वीरगति पायी है। ऐसे घरों को बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए गोविन्द भाई ढोलकिया की टीम उन्हें सोलर प्लांट लगा आकर दे रही है।

Exit mobile version