Site icon Kamal Jeet

करंट अफेयर्स की डेली डोज 26 फ़रवरी 2024

General Studies Poster web file

Current Affairs and General Studies

देश के युवाओं के लिए उनके समझ में आ सकने वाली भाषा में करंट अफेयर्स , सामान्य ज्ञान की यह सीरिज आपकी सेवा में प्रस्तुत हैं। मुझे इसे तैयार करने के लिए पहले कई घंटे आज के अखबार पढने पड़े और फिर उसमें चर्चित ख़बरों में प्रयुक्त महवपूर्ण शब्दों को छांट कर और उनके उपर थोडा शोध करके फिर उन्हें समझ आ सकने वाली भाषा में लिखते लिखते लगभग आठ घंटे लगें हैं।

लेकिन मुझे यह काम बेहद सुकुनदायक और पसंद आया है। मेरा आप लोगों से निवेदन है कि आप जब इसे पढ़ें तो इसका जिक्र अपने घर में मौजूद छोटे बच्चों से जरूर करें और उन्हें कहें कि वे इसके नोट्स बनायें और इन्हें हर रोज पढ़ना शुरू करें। उनकी तैयारी का स्तर ऐसा हो जाएगा कि वो कोई भी पेपर बड़ी आसानी से पास कर लेंगे। Current Affairs General Knowledge for all exams.

Fronto Temporal Dementia क्या होता है ?

फ्रोंटो टेम्पोरल डेमेनशिया एक प्रकार का दिमाग सम्बंधित का समूह है। जो दिमाग की फ्रंटल और टेम्पोरल भाग पर असर डालती हैं। जिसकी वजह से बीमार व्यक्ति का अपनी भाषा पर कोई कण्ट्रोल नहीं रहता है। वो किसी को कुछ भी कह देता है, आदतन दूकान से सामान चोरी करने लगता है। उसके पास पैसे की कोई कमी ना होने के बावजूद उसे चोरी करने में मजा आता है। इस बीमारी की कोई दवा नहीं होती है बस काउंसलिंग से ही कुछ राहत मिल सकती है।

Fronto Temporal Dementia encompasses a group of brain diseases primarily affecting the frontal and temporal lobes which are linked to personality behavior and language functions.

Badami Chalukyas कौन थे आजकल इनका जिक्र क्यों हो रहा है ?

दक्षिण भारत के चालुक्य वंश के उस काल को बादामी चालुक्य कहा जाता है जिसके अंतर्गत दक्षिण भारत में मंदिरों और भवनों का बहुत अधिक निर्माण हुआ है। इसका काल खंड सन 543 से 750 AD तक था। अभी हाल ही में तेलंगाना में कृष्णा नदी के किनारे मुदी माणिक्यम (Mudimaanikyam) नामक गाँव में बादामी चालुक्य वंश के उस कालखंड का बना मंदिर ठीक ठाक हालत में मिला है जो चालुक्यों की राजधानी बादामी को कि कर्नाटक में स्थित से लगभग 500 किलोमीटर दूर मिला है। इससे यह पता चलता है कि चालुक्य राजवंश का शासन कितने बड़े इलाके में फैला था।

Attukal Pongla क्या होता है ?

अत्तुकल पोंगल केरल राज्य में मनाया जाने वाला एक त्यौहार है जिसे अत्तुकल भगवंती मंदिर में मनाया जाता है। अत्तुकल भगवन्ती जिन्हें तमिल महाकाव्य के नायक कन्नाकी का अवतार माना जाता है। इस त्यौहार में मंदिर में पूजा अर्चना के साथ साथ एक खुले मैदान में दस हज़ार के आसपास महिलाएं मिटटी की हांडी में चावल गुड और नारियल से मीठा पकवान बनाती है।

Kosher क्या होता है ?

Kosher शब्द का सम्बन्ध इजरायल से है जैसे मुसलमानों में हलाल का कांसेप्ट है ठीक उसी तरह से यहूदी लोगों में Kosher का कांसेप्ट है जैसे मुसलमान लोग किसी भी वस्तु का तब तक उपभोग नहीं करते हैं जबतक वो हलाल सर्टिफाइड ना हो जाए। यहूदी लोग भी जब तक यह पक्का ना कर लें कि वस्तु Kosher Standards पर खरी है और सर्टिफाइड है तब तक वो उसे नहीं खरीदते हैं। किसी बात को मुक्कमल या पक्का कहने के लिए भी Kosher शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे It is Kosher now.

Abraham Accord क्या है

अब्राहम अक्कोर्ड एक समझौता है जो इजरायल , यूनाइटेड अरब एमिरट्स और बहरीन के मध्य 13 अगस्त 2020 को हुआ था इसका उद्देश्य Middle East में शान्ति स्थापित करना है।

UNSC 2334 क्या है ?

यूनाइटेड नेशन सिक्यूरिटी कौंसिल जिसे संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद भी कहते हैं ने अपना एक रेजोल्यूशन सन 2016 में पास किया जिसे 2334 नम्बर दिया गया है। इसका सम्बन्ध इजरायल से है। दुनिया के देश इजरायल को Two Nation Theory यानि के फिलिस्तीन और इजरायल की और लेकर जाना चाहती है। सिक्यूरिटी कौंसिल ने अपने इस रेजोल्यूशन में कहा है कि जो इलाके इजरायल के कब्जे में सन 1967 से हैं जिसमें येरुशलम भी शामिल है पर इजरायल का अधिकार नहीं रहेगा। UN Security Council Resolution 2334 of 2016 is related to Isreal, Security Council reaffirmed that the establishment by Israel of settlements in the Palestinian territory occupied since 1967, including East Jerusalem, had no legal validity and constituted a flagrant violation under international law and a major obstacle to the achievement of the two-State solution and a just, lasting and comprehensive peace.

UNRWA क्या है ?

यह एक यूनाइटेड नेशंस की संस्था है जिसका पूरानाम UN Relief and Work Agency for Palestine Refugees in the Near East है। इसे साल 1949 में गठित किया गया था। इसका काम इजरायल और फिलिस्तीन युद्द के दौरान बेघर हुए फिलिस्तीनियों की मदद करना है। युद्ध विराम की कोशिशों में लगी दुनिया ने इजरायली कैबिनेट को यह प्रस्ताव दिया है कि UNRWA को बंद कर दिया जाए।

Oslo Accord क्या है ?

इजरायल और फिलिस्तीन लिबरेशन आर्गेनाइजेशन के मध्य अमरीका ने वाशिंगटन डी सी में साल 1993 में शांति समझौता करवाया था जिसे OSLO Accord -1 के नाम से जाना जाता है। उस वक़्त अमरीका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन हुआ करते थे। साल 1995 में मिस्र के ताबा (Taba) शहर में फिर से एक समझौता हुआ जिसे Oslo-II के नाम से जाना जाता है। इन दोनों समझौतों में यूनाइटेड नेशंस सिक्यूरिटी कौंसिल के रेजोल्यूशन नम्बर 242 और 338 को लागू करने की बात की गयी है।

P-5+1 देश कौन से हैं?

पहले P-5 देश हुआ करते थे जिनका अभिप्राय यूनाइटेड नेशंस की सिक्यूरिटी कौंसिल के पांच परमानेंट मेम्बेर्स यानि के स्थायी सदस्यों से है। ये सदस्य हैं चीन फ्रांस रशिया यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका है। अब इसमें +1 से अभिप्राय जर्मनी से है। यूरोप के देश P-5+1 को E3+3 कहते हैं। उनके हिसाब से P-5+1 में तीन देश योरोप के हैं ( यूनाइटेड किंगडम , फ़्रांस और जर्मनी) और तीन देश बाहर के हैं अमरीका , रशिया और चीन।

G-7 देश कौन से हैं ?

कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका देशों ने एक इंटर गवर्नमेंटल संस्था का गठन साल 1973 में किया था। ये सभी देश IMF Advance Economies माने जाते हैं। European Union को G-7 संगठन का non enumerated member माना जाता है।

Intuitive Machines क्या है आजकल इसका जिक्र क्यों हो रहा है ?

IM बोले तो Intuitive Machines अमरीका की एक प्राईवेट कम्पनी है जिसने पहली बार चंद्रमा पर एक रोबोटिक क्राफ्ट की सॉफ्ट लैंडिंग कराने में सफलता प्राप्त की है। ऐसा करने के लिए इस कम्पनी ने Odysseus Lander का प्रयोग किया है।

CLPS क्या है ?

यह एक नासा का कार्यक्रम है जिसका पूरा नाम Commercial Lunar Payload Service है। इसे आम भाषा में कहें तो यह एक कोरियर सर्विस के जैसा है इसका प्रयोग चंद्रमा पर सामान भेजने के लिए भविष्य में किया जाएगा।

INCHEON DECLARATION का अर्थ क्या है ?

साल 2015 में दक्षिण कोरिया में UNESCO, UNICEF, UNDP, World Bank, UNHCR और 160 देशो ने मिलकर भविष्य की शिक्षा कैसी हो इसपर बैठक की जिसे वर्ल्ड एजुकेशन फॉर्म का नाम दिया गया इसमें शिक्षा , यूथ और प्राइवेट सेक्टर आदि विषयों पर चर्चाएँ हुई और जो मसौदा तैयार हुआ उसे Incheon Declaration का नाम दिया गया और वर्ष 2030 के लिए एक विजन तैयार किया गया। इस बैठक में भारत ने भी भाग लिया था। जहाँ कहीं भी शिक्षा की नीति की बात होती है तो वहां Incheon Declaration का जिक्र अवश्य आता है।

HEFA (Higher Education Finance Agency) क्या है ?

HEFA जिसका पूरा नाम हाई एजुकेशन फाइनेंस एजेंसी है। इसका गठन कैनरा बैंक और मिनिस्ट्री ऑफ़ हायर एजुकेशन ने मिलकर लिया है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के लिए फायनेंस की व्यवस्था करना है।

Mayer-Rokitansky-Kuster-Syndrome-Hauser (MRKSH) क्या है?

यह एक प्रकार का रोग है जो महिलाओं में पाया जाता है जिससे बांझपन की समस्या हो जाती है। फ़रवरी 2024 में भारत सरकार ने Surogacy Rules में सुधार किया है। इसमें सुधार कराने के लिए न्यायलय में जो अर्जी दाखिल की गयी थी उसमें महिला इसी रोग से पीड़ित थी।

Bab-el-Mandab क्या है ?

यह एक दो समुन्दरो को मिलाने वाला संक्रा रास्ता है जो कि यमन और दिजीबूती के बीच में स्थित और अरब प्रायद्वीप के एकदम नज़दीक है। लाल सागर में जो इजरायल हमास के जंग के कारण जलमार्ग अवरुद्ध होने के कारण समुंदरी जहाजों की आवाजाही रुक गयी है और उन्हें अफ्रीका महाद्वीप का चक्कर लगा कर जाना पड़ रहा है इसीलिए आजकल ख़बरों में Bab-el-Mandab का जिक्र आ रहा है।

IMAGEN-2 क्या है?

यह एक गूगल का रिसर्च कार्यक्रम है जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से Text to Image यानि लिखे हुए से मनचाहे चित्र बनाने की सुविधा का फीचर Gemini वेब एप्लीकेशन में प्रदान किया गया था। फिलहाल इसे हटा लिया गया है क्यूंकि इसने गलत चित्र बनाने शुरू कर दिए थे जो वास्तविकता से भिन्न थे। हमारे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में भी इसने गलत सूचनाएँ दी जिसका आधिकारिक विरोध भी दर्ज कराया गया। इसके अलावा इसपर नस्लीय भेदभाव् से चिओत्र बनाने के आरोप भी लगे। ऐसी सभी समस्याओं के चलते फिलहाल गूगल ने यह फीचर जैमिनी वेब प्लेटफोर्म से हटा दिया है।

Exit mobile version