छतीसगढ़ में किसानों नें की कर्जमाफ़ी और कृषि महाविधालय की मांग

12 / 100 SEO Score

कर्ज माफी की मांग

छत्तीसगढ़ में जिला दुर्ग में किसानों ने कलेक्टर से कर्ज माफी (loan waiver) की मांग की। उन्होंने ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार ने अभी कोई जवाब नहीं दिया।

संपर्क: दुर्ग जिला कलेक्टर कार्यालय

किसानों का कहना है कि कर्ज माफी उनकी आर्थिक स्थिति सुधारेगी। यह मांग कृषि संकट को उजागर करती है।

कृषि महाविद्यालय की मांग

गारियाबंद में किसानों ने कृषि महाविद्यालय (agriculture college) की स्थापना की मांग की। यह मांग महाबंद के प्रभाव से चर्चा में है।

संपर्क: गारियाबंद जिला कलेक्टर कार्यालय

किसानों का कहना है कि यह शिक्षा और खेती के लिए फायदेमंद होगा। सरकार ने इस पर विचार शुरू किया है।

Exit mobile version