Lessons

56 / 100

I have got the chance to work with very creative and innovative people in my life who were blessed, enlightened, and hard taskmasters. They have baked, grilled, and fried me in difficult assignments and situations and taught great lessons of life to which I say Jeevan Sutras.

I am always thankful to them for teaching me great lessons. I always keep remember these Jeevan Sutras and see life in the light of these Sutras. There are few people to whom I have never met but their words reached me helping in showing me the ways in my life.

मुझे जीवन में अनेकों अत्यंत रचनात्मक और आविष्कारी लोगों का सानिध्य एवं साथ मिला है जिनपर परमात्मा की असीम कृपा थी और उनके मन रौशन थे लेकिन वो तगड़े टास्क मास्टर थे उन्होंने मुझे काम सिखाने के मकसद से मुझे अनेकों अनेक हालातों में डाला और अपने तपोबल से मुझे खूब भूना , खूब तपाया

मेरे घमंड के टुकड़े टुकड़े करके खिंडा दिया और मुझे अनेक महत्वपूर्ण सबक सीखने को मिले जिन्हें मैं जीवन सूत्र कहता हूँ मैं बड़ी मेहनत से अर्जित इन जीवन सूत्रों हमेशा याद रखता हूँ और इन्हीं की रौशनी में निरंतर आगे बढ़ता रहता हूँ ऐसे भी कुछ लोग हैं जिनसे मैं कभी मिला नही लेकिन उनकी बातें भी मुझे रौशनी दिखाती हैं उन्हें भी मैंने नोट किया है और आपके लिए संग्रहित किया है

आगे चल कर समय निकाल कर मैं हरेक जीवनसूत्र पर एक विस्तार से लेख लिख दूंगा और इन्हें उस लेख के साथ हाइपरलिंक कर दूंगा जिससे आपको इनका अच्छा खासा आईडिया लग जाएगा और आप भी इनकी रौशनी में अपने जीवन की डगर को अच्छे से देख पाएंगे और जीवन के फुल मज़े ले सकेंगे

जीवन में अर्जित जीवन सूत्र जिनकी रौशनी में मैं निरंतर आगे बढ़ रहा हूँ

S.N. The lesson of life : Jivan Sutras Learned from
1.You cannot ADD without SUBTRACTION
आप जीवन में घटाए बिना जोड़ नही सकते।
Prof. Anil K Gupta
2.Everybody can fight but don’t tell this anybody.
इस दुनिया में सभी युद्ध लड़ सकते हैं लेकिन यह बात तुम किसी को बताना नही।
Lt. Col. Om Prakash
3.जीवन की जिस राह में आने जाने वाले लोग ठीक मिल रहे हों तो वही रास्ता ठीक होता है और मंज़िल की फ़िक्र किये बिना उस पर चलते रहना चाहिए लेकिन जब जीवन की राह में गलत लोग मिलने लग जाएँ तो चिंता करनी चाहिए और यह मान लेना चाहिए कि हम राह से भटक चुके हैं और अब रौशनी की दरकार है।ओसामा मंज़र
4.परमात्मा जब किसी बंदे को धरती पर भेजने लगता है तो उसके कान में कह कर भेजता है कि तेरे से सयाना और समझदार दूसरा कोई इंसान मैंने बनाया ही नहीं है और यदि बालक ने पंजाब में जन्म लेना होता है तो वो उसके दोनों कानों में कह कर भेजता है।सरदार राजपाल माखनी
5.जिस सवाल में फार्मूला ठीक लगा होता है उसका उत्तर अवश्य ठीक निकलता है। सूबेदार रामप्रताप
6.नैलेकों दे बस्ते भारी। मास्टर ऐंशी राम जी इतिहास शिक्षक आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक
7.चूहे के बच्चे तो बिल ही खोदेंगे।रघुराज प्रताप सिंह
8.मौज लो रोज लो नही मिले तो खोज लो। रघुराज प्रताप सिंह
9.अपना हुक्का अपनी मरोड़ पिया पिया ठीक सै नहीं दिया फोड़लाला जगदीश जैन नई अनाज मंडी रोहतक वाले
10.जीवन का नियम है कि किसी एक का सिखाया प्यार दूसरे से ही करना होता है। 
जीवन की पुस्तक का चैप्टर पूरा किये बिना दूसरा चैप्टर शुरू नहीं कर सकते हैं।
रेनू 
11.बस डराना डराना महत्वपूर्ण होता है करना कुछ नहीं होता है। संजीव चौहान
12.तड़का सूत्र : व्यवसाय हो पढ़ाई हो या दाल हो तड़का लग जाए तो चन चढ़ जाता और नजारा आ जाता है। संदीप कुमार
13.जब जूते और इंसान चुभने लगें तो समझ जाना चाहिए कि वो हमारे साइज़ के नहीं हैं। हरेन्द्र ढींगरा
14.छिपाइए, पीजिये, भूलिए , करिए, खाइए, लाइए, रखिये , बोलिए, जाईये आदि गुणों का बेहतर प्रयोग जीवन में कैसे किया जा सकता है। वीरेंदर गोयल
15. मोहब्बत सिर्फ शुरू होती है, कभी खत्म नहीं होती है।राजीव भमराल