सोशल मीडिया आप मैं और हम

54 / 100

सुभाष ऐतयाँ

एक विवाह कार्यक्रम शुरू होने से पहले स्टेज पर खड़े एक साहब ने बुलन्द आवाज में कहा “अगर किसी को इस शादी से ऐतराज है तो अभी बता दे”

तभी ठीक सबसे पीछे वाली लाइन में बैठी एक खूबसूरत लड़की एक छोटा सा बच्चा अपनी गोद में लिये लोगों को हटाते हुए अचानक स्टेज के सामने आ गई

उसे देख वहाँ मौजूद सारे लोग हक्के बक्के रह गए

लड़की को स्टेज़ के पास देखते ही दुल्हन ने बिना कुछ सोचे समझे गुस्से में आकर दूल्हे को एक जोरदार झापड़ मार दिया

दुल्हन का बाप बन्दूक लेने घर के अन्दर दौड़कर भागा

दुलहन की माँ स्टेज पर ही बेहोश हो गई

सालियाँ दूल्हे को बुरा भला कहने लगीं

और साले आस्तीन ऊपर करने लगे

पूरा माज़रा देख स्टेज़ पर खड़े साहब ने लड़की से बड़े अचरज़ में पूछा “बेटी, आपका क्या मसला है?”

लड़की बोली अंकल जी पीछे बड़ी गर्मी है क्योंकि वहाँ पंखा नहीं चल रहा है, साथ ही ठीक से आपकी आवाज भी नहीं आ रही थी औऱ मुझें कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था, इसलिए मैं आगे चली आई हूँ ।

तब जाकर सबको अपनी ग़लती का एहसास हुआ और सबके जान में जान आई!


दोस्तों सोशल मीडिया भी जज़्बाती लोगो का एक स्टेज है ,जहाँ किसी बात की सच्चाई जाने बग़ैर लोग बन्दूक निकाल हवाई फायरिंग करने लगते हैं , कुछ आस्तीन चढ़ाने लगते हैं , कुछ गाली बकने लगते हैं और कुछ बेहोश हो जाते है!

इसलिए हमेशा सावधान रहें, सतर्क रहें, किसी के बहकावे में क़भी न आएं औऱ हमेशा अपने विवेक से काम लें….!!